देवघर, जनवरी 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र में सड़कों पर यात्रियों को रोककर अवैध रूप से चंदा वसूली करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान अलग-अलग सड़कों से एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया गया। सभी युवक यात्रियों की गाड़ियों को रोककर मनमाने तरीके से चंदा वसूल रहे थे। बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक सड़क पर खड़े होकर यात्रियों, खासकर दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर जबरन चंदा मांग रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल बन रहा था और आवागमन भी प्रभावित हो रहा था। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बुधवार को विशेष जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सं...