देवघर, अगस्त 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुराना बगरा गांव के वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य संजय कुमार यादव ने अपने ही गांव और आसपास के कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने, रंगदारी मांगने तथा लगातार गाली-गलौज व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने मोहनपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि गांव के तीन लोगों ने पिछले 7-8 महीनों से लगातार रास्ता चलते रोकर कर जान से मारने की धमकी देते हैं। 19 अगस्त को रात करीब 8:30 बजे एक आरोपी ने शराब के नशे में उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर गाली-गलौज की । धमकी देते हुए कहा कि अगर आठ दिन के भीतर एक लाख रुपये नहीं दिए तो उन्हें जबरन गाड़ी में उठा कर जान से मार देगें और गंगा नदी में फेंक देगें । इस मामले को लेकर 21 अगस्त को ए...