देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्होड़िया गांव के पास देवघर-गोड्डा रेल लाइन पर 18 वर्षीया भारती कुमारी की आत्महत्या मामले में शनिवार को थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। मामला मृतका भारती कुमारी के पिता- हरिहर राय के बयान पर दर्ज किया गया है। बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण घटना को अंजाम दिया। बताया कि शुक्रवार शाम को बेटी घर पर थी। घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। उसी दौरान घर से निकल गई। उसी दौरान देवघर की ओर जा रही एक ट्रेन के आते ही अचानक पटरी पर चली गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना इतनी तेजी से हुई कि लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हादसा हो चुका था। युवती का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिसे पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को...