देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर,प्रतिनिधि जिले में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एसपी सौरभ के निर्देश पर अभियान की शुरुआत गुरुवार को मोहनपुर थानांतर्गत मोरने गांव से की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर अपराध के प्रति सतर्क करना, जागरूकता फैलाना और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करना था। कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराध के विभिन्न रूपों जैसे फिशिंग कॉल, बैंक धोखाधड़ी, सोशल मीडिया फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साइबर डीएसपी राजा मित्रा ने बताया कि साइबर अपराधी अक्सर सरकारी योजनाओं, बैंक अपडेट या पुरस...