देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। मोहनपुर थाना के तिलैया मंझियाना गांव निवासी 37 वर्षीय विनोद कुमार मंडल की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के घर पर पुलिस तैनात कर दी गयी है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बिहार व देवघर पुलिस संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है और मामले का पूर्ण रूप से उद्भेदन नहीं हो जाता, तब तक मृतक के परिवार व घर की निगरानी, मामले की जांच जारी रहेगी। मामले में बिहार पुलिस भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। बीते 24 घंटे में बिहार पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है। हालांकि अबतक आरोपियों के बारे में सुराग नहीं मिल पाया है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर शाम बिहार पुलिस ने रिखिया पुलिस के सहयोग से ब...