देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के जोगिया गांव निवासी मुन्ना कुमार मंडल अपहरण मामले में पुलिस ने और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ गांव निवासी टुनटुन यादव और किसनीडीह गांव निवासी ऋतेश डोम शामिल है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। टुनटुन यादव और ऋतेश डोम पर मोहनपुर थाने में दो-दो अपहरण और एक मारपीट का मामला दर्ज है। कुंडा थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है। अपराधियों के लंबे आपराधिक इतिहास के कारण पहले ही वांटेड अपराधियों की सूची में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मुन्ना कुमार मंडल के अपहरण की घटना के बाद दोनों अभियुक्त फरार थे, लगातार छापेमारी कर पकड़ा गया। अभियुक्तों से पूछताछ व सबूतों की जांच की जा रही है। मामले में पुलिस पूर्व में भी त...