देवघर, नवम्बर 25 -- मोहनपुर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बेरहावरण गांव में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मां-पुत्र पर जानलेवा हमला बोल घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से इलाज कराने के बाद थाना में आवेदन देकर चार लोगों क खिलाफ मारपीट, छिनतई का मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि घटना 24 नवंबर सुबह लगभग 8 बजे की है। पीड़िता प्रतिमा देवी ने कहा कि गांव के गुणधर यादव के बाड़ी में गोबर का गोईठा रखे थे। इसी दौरान सुमेश्वर यादव ने उसी स्थान पर भैंस बांध दिया, जिससे सारा गोईठा बर्बाद हो गया। ब उन्होंने भैंस हटाने की बात कही तो सुमेश्वर यादव और उनके परिवार के सदस्य धर्मबीर यादव, नेहा कुमारी, कांती देवी, दिगम्बर यादव को कहने गई तो सभी ने गाली -ग्लौज शुरू कर दी। उसके बाद सभी झगड़ा समाप्त कर घर...