देवघर, अगस्त 20 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को बेरहमी से पिटाई की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल है। इस वीडियो में पहले एक महिला दूसरी महिला को बेरहमी से लाठी-डंडे से पिटाई करती नजर आ रही है। वहीं मार खाने वाली महिला बचने का प्रयास कर रही है। उसके बाद भी सामने खड़ी दूसरी महिला ने बचाने के बजाय उसे और पीटने की बात कर रही है। साथ ही खड़ी एक अन्य महिला ने उस महिला का बाल पकड़ कर पिटाई की बात कह रही है। उसके बाद ब्लू रंग की शर्ट पहने युवक लाठी लेकर उत्तेजित होकर घर में रही दूसरी महिला को बेरहमी से पीटते नजर आ रहा है। वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि मामले की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी को होने पर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। मामले को लेकर पुलिस किसी प्रकार की जानकारी नही...