देवघर, अक्टूबर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर तस्करी के आरोप में धरे गए तीन युवकों को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार तीनों युवक लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त बताए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक नशे की खेप लेकर आने वाले हैं। उसी सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर तीनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर के कई पैकेट बरामद किए गए। पूछताछ में कई खुलासे भी हुए। बताया कि ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का धंधा सिर्फ एक गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि नेटवर्क आसपास के कई इलाकों तक फैला है। घोरमारा, बुढ़ियारी, झालर, तेलभंगा और ठाढ़ी यारा जैसे इलाके प्रमुख रूप...