देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लतासारे गांव में छापेमारी कर श्रीकांत यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है। कार्रवाई बुधवार को की गई। पुलिस पिछले कई दिनों से नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री के विरुद्ध सघन अभियान चला रही थी। उसी क्रम में लतासारे गांव में छापेमारी कर श्रीकांत यादव को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से 25 पुड़िया में पैक ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसे नशे के अवैध कारोबार में प्रयोग किया जाता है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने कई अन्य युवकों के नामों का खुलासा किया है। ...