देवघर, मार्च 3 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर पुलिस ने शनिवार रात ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी घोरमारा अंतर्गत ट्रेनिंग कॉलेज के पास की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां ड्रग्स की अवैध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस ने रात 8 बजे घोरमारा निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात घोरमारा क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी। घोरमारा ट्रेनिंग कॉलेज के पास अभिषेक कुमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ। उसकी कीमत हजारों रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल होने के कारण जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...