देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बालू घाटों में अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन दिया है। रिखिया थाना के रढ़िया, बारा और ताराबाद पंचायत के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आवेदन डीसी को देते हुए जांच की मांग की है। आरोप है कि बालू घाटों से अवैध रूप से अधिक दर पर बालू निकासी की जा रही है। जिक्र है कि रढ़िया पंचायत के अंबातरी घाट और रढ़िया घाट से बालू उठाने का सरकारी चालान मूल्य 100 रुपए प्रति ट्रेलर निर्धारित है, लेकिन प्रति ट्रेलर 200 रुपए तक वसूला जा रहा है। रोजाना 200 से 300 ट्रेलर बालू निकासी का चालान कटता है, लेकिन चालान में दर्ज गंतव्य तक बालू पहुंच ही नहीं पाता। इससे सरकारी योजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पंचायत क्षेत्र में बालू की अनुपलब्धता के कारण प्रधानमंत्री आवास योजन...