देवघर, अगस्त 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-बासुकिनाथ सड़क मोहनपुर थाना के बसडीहा गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में आराम कर रहे एक श्रद्धालु की मौत हो गई । मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही सूचना मोहनपुर थाना को दी । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची । शव की पहचान कर उपस्थित लोगों के समक्ष्य शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । श्रद्धालु की पहचान बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र के धमाना गांव निवासी 60 वर्षीय चमन यादव, पिता स्व. मधुरा यादव की के रुप में हुई । मृतक चमन यादव वर्षों से दंड देते थे । परंपरा का पालन करते हुए इस वर्ष भी वह दंड यात्रा करते आ रहे थे। वह 10 जुलाई 2025 को अपने पुत्र और अन्य श्रद्धालुओं के साथ सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर दंड देते हुए बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद बाबा बासुकीनाथ धाम...