देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमेलवा गांव में शनिवार को एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतका 32 वर्षीया सुदामा देवी, पति- पुतला मंडल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टर ने शव के पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। सारवां थाना के ताराजोरा गांव निवासी मृतका के पिता- रामदेवी मंडल ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या के कारण नहीं, बल्कि साजिशन हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद पुतला मंडल, उसकी मां, पिता और अन्य परिजनों ने मिलकर बेटी सुदामा देवी की हत्या कर दी और बाद में घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशि...