देवघर, अप्रैल 25 -- देवघर प्रतिनिधि मोहनपुर पुलिस ने गुरुवार देर शाम मोरने गांव में छापेमारी की। हालांकि पुलिस को देखकर पांच की संख्या में साइबर क्राइम करने वाले संदिग्ध युवक फरार हो गये। छापेमारी टीम ने सभी को पकड़ने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर तक खदेड़ा परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। जानकारी के अनुसार मौके से पुलिस ने एक बाइक जब्त की है। उससे संदिग्ध साइबर क्राइम करने वाले आरोपी की पहचान की जा सकती है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारों ने बताया कि एक ठिकाने पर बैठकर कई युवक साइबर क्राइम कर रहे थे। गुरुवार शाम एक युवक ने महाराष्ट्र के एक व्यापारी को अपने झांसे में लेकर 1 लाख 19 हजार ठगी की है। इसकी चर्चा क्षेत्र में हो रही है। फिलहाल बाइक पंजीयन संख्या के आधार से फरार संदिग्ध युवकों के बारे में पहचान करने में पुलिस जुटी है।

हिंदी...