देवघर, जनवरी 13 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र बाघमारी किताखरवा पंचायत के धावाटांड़ गांव निवासी 19 वर्षीय अविनाश कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है। बताते चलें कि 8 जनवरी को कुछ युवकों ने एक सुनसान जगह पर बुलाकर पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। गंभीर अवस्था में उसका इलाज रिम्स रांची में चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के पिता ने थाने में आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि गांव के कुछ लोगों ने उसके पुत्र को पार्टी करने की बात कहकर सुनसान क्षेत्र में बुलाकर जान मारने की नीयत से पिटायी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जानकारी होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टर ने उसकी स्थिति देख प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था। परिजनों ने उसी ...