देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के हारोडीह गांव में शनिवार को 15 वर्षीय किशोर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक कुंदन यादव, पिता श्याम सुंदर यादव है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव के पांच किशोर नजदीक के एक पुराने कुएं में नहाने गए थे। सभी बच्चे कुएं में कूदकर नहा रहे थे। उसी दौरान कुंदन यादव गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया। साथियों ने निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। घबराए बच्चों ने तुरंत गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कुंदन की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। शव देर शाम सदर अस्पताल भेज दिया गया। शाम अध...