देवघर, सितम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री की आशंका को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक के खिलाफ स्थानीय लोगों ने गुप्त रूप से शिकायत दी थी कि वह संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है और नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री से जुड़ा हो सकता है। सूचना के आधार पर मोहनपुर पुलिस ने बुधवार देर शाम एक विशेष अभियान चलाया और उक्त युवक को क्षेत्र से हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है। हालांकि, अब तक की जांच में पुलिस को युवक के पास से किसी तरह का कोई अवैध नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार युवक की गतिविधियां संदेहास्पद थीं, जिसके कारण उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले ...