देवघर, अप्रैल 3 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थानांतर्गत हाड़ोडीह व रघुनाथपुर गांव में बुधवार दोपहर एक मामूली विवाद के कारण दो समुदायों के बीच बवाल हो गया। देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। बताया जा रहा है कि कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए। आरोपों के अनुसार बुधवार दोपहर रघुनाथपुर गांव निवासी दो युवक नशे में धुत्त होकर हाड़ोडीह गांव पहुंचे। घर के बाहर काम कर रहे राजेंद्र महतो से एक किराना दुकान के बारे में पूछा। जानकारी के बाद दोनों दुकान गए लेकिन दोपहर में दुकान बंद होने पर पुन: राजेंद्र के पास पहुंचे और दुकान बंद होने का कारण पूछा। उसने बताया कि दोपहर के कारण दुकान बंद होगी। आरोप है कि उसी दौरान दोनों युवक राजेंद्र के घर के पास पेड़ से कटहल तोड़ने लगा। जब कटहल तोड़ने से मना किया तो बात बढ...