देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वाकुरा गांव के पास मंगलवार को एक बाइक चालक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल को उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है। घायल युवक की पहचान दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बेलूडीह गांव निवासी अरुण राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा अचानक सामने आए तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हुआ। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...