देवघर, जनवरी 29 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से सोमवार और मंगलवार को तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में गायब फरार हो गईं। तीनों किशोरियों के परिजनों ने मंगलवार को मोहनपुर थाना पहुंचकर अपहरण की शिकायत दर्ज करायी। तीनों किशोरियों के परिजनों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को उनकी बेटियां घर से लापता हो गईं। इससे संबंधित जानकारी मिलने पर उन्होंने थाना में अपहरण का शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अपहरण के आरोपियों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही किशोरियों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...