देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के अघनुआं गांव में बुधवार को हुए विक्की राउत पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के बाद तीनों को पीआर बॉण्ड पर छोड़ भी दिया गया। सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक घटना से पहले कांड के मुख्य आरोपी अनिल यादव के संपर्क में थे। पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। बताते चलें कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव निवासी 26 वर्षीय विक्की राउत पर बुधवार सुबह गोली चलायी गयी थी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया था। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर पुल...