देवघर, जनवरी 16 -- देवघर प्रतिनिधि। मोहनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ के समीप से पांच नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए नाबालिगों से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा चोरी की गई सामानों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने नाबालिगों की निशानदेही पर छापेमारी की, जिसके दौरान स्थानीय विद्यालय से चोरी किए गए सामान बरामद किए गए। बरामद सामान में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एलईडी टीवी और हार्ड डिस्क शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना हाल ही में हुई थी और नाबालिगों की मदद से चोरी का मामला सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। हिरासत में लिए गए सभी नाबालिगों से चोरी मामले से जुड़े अन्य सहयोगियों व वारदात के तरीकों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नाबालिगों ...