देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर के त्रिकूट पर्वत की मनोरम तलहटी पर सिरसा नुनथर गांव में जारी सात दिवसीय श्रीश्री 1008 शिव-शक्ति महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन शनिवार को भक्तिभाव, हवन और परिक्रमा के साथ संपन्न हुआ। प्रातःकाल वैदिक मंत्रोच्चारण एवं आचार्यों द्वारा अग्नि स्थापना के पश्चात श्रद्धालुओं ने मंडल की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। यज्ञशाला में आहुतियों के साथ वातावरण भक्तिमय हो उठा। सैकड़ों श्रद्धालु सुबह से ही यज्ञस्थल पर जुटे रहे। मौके पर बनारस से आए ख्यातिप्राप्त आचार्य पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए हिरण्यकश्यप और राजा हरिश्चंद्र के जीवन चरित्र पर गूढ़ व्याख्या प्रस्तुत की। कहा कि हिरण्यकश्यप का अहंकार अंततः उसके विनाश का कारण बना और भगवान नरसिंह के अवतार ने ध...