देवघर, जनवरी 19 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में 71 वर्षीय जयलाल राय गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उसका इलाज रांची में चल रहा था। सोमवार सुबह में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दे दी गई है। सोमवार शाम मृतक का शव घर लाया गया। मृतक के पुत्र ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...