देवघर, सितम्बर 23 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चोरी की प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बता दें कि विश्वकर्मा पूजा के दिन थाना क्षेत्र के तुलसी वरणगांव निवासी विभूति प्रसाद चौधरी के घर के सामने खड़े ऑटो अज्ञात ने चोरी कर ली थी। उन्होंने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रविवार रात गाड़ी मालिक को चोरों के बारे में कुछ जानकारी मिलने पर सूचना पुलिस को दी थी। उनके बताए अनुसार पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए सोमवार को मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक पुलिस को मामले में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई थी। हालांकि कुछ संदिग्ध की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...