देवघर, सितम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के तुलसीवरण गांव से ऑटो चोरी कर ली गई है। गाड़ी मालिक विभूति प्रसाद चौधरी, पिता स्व. रामानंद चौधरी ने घटना के बाबत थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया है कि 16 सितंबर को रोज़ की तरह शाम में अपने घर के सामने ऑटो खड़ा किया था। रात करीब 1 बजे तक गाड़ी दरवाजे पर ही थी, लेकिन 17 सितंबर की सुबह उठने पर ऑटो वहां से गायब मिला। उसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। अंतत: मोहनपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...