देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर प्रखंड के बाबूपुर गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में एक अयोग्य और संपन्न व्यक्ति के नाम पर आवास स्वीकृति का मामला सामने आया है। यह खुलासा गुरुवार को उप विकास आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान हुआ, जब प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने अपनी पूरी टीम के साथ गांव का दौरा कर रहे थे। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि एक आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्वीकृत कर दिया गया था, जबकि योजना का उद्देश्य निर्धन, बेघर या कच्चे मकान में रह रहे परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। इस गंभीर गड़बड़ी को देखते हुए बीडीओ ने मौके पर ही प्रखंड समन्वयक रूपेश कुमार को उक्त आवास स्वीकृति को रद्द करने का स्पष्ट निर्देश दिया। साथ ही,...