आगरा, अगस्त 12 -- मोहनपुरा में रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित दो दिवसीय कुश्ती दंगल का फाइनल कुश्ती हरियाणा के पहलवान विशाल ने जीती। एएसपी राजेश कुमार भारती व कुश्ती दंगल के आयोजक केपी सिंह सोलंकी ने विशाल को एक लाख 15 हजार रूपये का पुरूस्कार देकर देकर सम्मानित किया। मोहनपुरा में श्री सोमेश्वर सेवा समित के द्वारा आयोजित दो दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। कुश्ती दंगल में फाइनल मुकाबला हरियाणा के विशाल व दिल्ली के सुमित के बीच हुआ। यह मुकाबला हरियाणा के विशाल ने दिल्ली के पहलवान सुमित को हराकर जीत लिया। दूसरे नंबर की कुश्ती एक लाख रुपए की दीपक लाडपुर और विशाल गुरुग्राम के बीच बराबर रही। दंगल के कुशल रेफरी चंद्रपाल मल्ल व केहरी सिंह रहे। इस ...