आगरा, नवम्बर 12 -- हर साल मोहनपुरा मटर की मंडी के कारण मोहनपुरा कस्बा में लगने वाली मटर मंडी अबक बार दूसरी जगह शिफ्ट होगी। जिससे मोहनपुरा कस्बा में जाम की समस्या दूर कर दी गई है। जबकि हर साल दिसंबर से लेकर फरवरी तक जाम मंडी के कारण जाम की समस्या बनी रहती थी। रोजाना दिनभर रुक रुक कर जाम लगता था। इसका समाधान बुधवार को प्रशासन ने व्यापारियों व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता करने के बाद कर दिया। मटर मंडी के जाम की समस्या को लेकर डीएम प्रणय सिंह ने गंभीरता से लिया। डीएम ने बुधवार को एसडीएम सदर संजीव कुमार, सीओ सिटी आंचल चौहान, कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा समेत अधिकारियों की टीम को मोहनपुरा भेजा। जिस पर अधिकारियों ने मटर मंडी और स्थानीय व्यापारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान वार्ता में मटर मंडी को मोहनपुरा कस्बा से शिफ्ट करके दूसरी जगह लगाने का सुझ...