आगरा, नवम्बर 12 -- ब्लॉक क्षेत्र में संचालित हेल्थ केयर संचालक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने सेंटर संचालक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है और सीएमओ से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के मुताबिक गत दिवस अनीता पत्नी गिरीशचंद्र निवासी छितैरा को पेट दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद पति गिरीश व अन्य परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को उपचार दिया, लेकिन महिला को रक्तस्राव शुरू हो गया। इसके बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। दूसरे हॉस्पीटल तक पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। आरोप लगाया कि महिला को गलत इंजेक्शन दे दिया गया, जिसके बाद ही उसकी हालत बिगड़ी। इस मामले में सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल का कहना है कि वह घटना की जानकारी ले रहे हैं, संबंधित हेल्थ केयर सेंटर पर टीम क...