आगरा, जनवरी 31 -- मथुरा-बरेली हाईवे पर मोहनपुरा मटर मंडी में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद जगी है। प्रशासन व मटर मंडी के व्यापारियों के बीच हुई वार्ता में वाहनों को सड़क किनारे नहीं खड़ा करने और खाली पड़े खेतों में किसानों के वाहन खड़ा कराने पर सहमति बनी। शुक्रवार को कासगंज के एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मोहनपुरा मटरमंडी में किसानों व व्यापारियों के वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े होने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती थी। मथुरा-बरेली हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन जाम में फंस जाते हैं। मटर मंडी के व्यापारियों के साथ समस्या से निजात पाने के लिए वार्ता की गई। जिसमें मटर मंडी में आने वाले किसानों के वाहन हाईवे किनारे खाली पड़ी भूमि पर खड़ा करने के लिए कहा गया है। मटर खरीद के बाद ही व्यापारियों के वाहन तुलाई के लिए कांटे पर जा...