आगरा, जून 24 -- गंजडुंडवारा व मोहनपुरा क्षेत्र में गलियों व खेतों पर नीचे तक झूल रही विद्युत तार कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। गंजडुंडवारा के मोहल्ला सुदामापुरी में विद्युत केबिलें नीचे तक झूल रही हैं। नदरई फीडर क्षेत्र के गांव धरपसी व भुड़िया के खेतों में विद्युत तार नीचे तक झूलने की वजह से किसान परेशान हैं। गंजडुंडवारा व धरपसी गांव के लोगों ने विद्युत तारों को सही कराने की मांग की है। सुदामापुरी में जर्जर लटकते तारों से कभी हो सकता है हादसा कस्बे के मोहल्ला सुदामापुरी की गलियों में विद्युत केबिलें नीचे तक लटकी हैं। इन केबिलों में जगह-जगह कट हो गए हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को हादसे की आशंका बनी रहती है। सुदामापुरी की गलियों में तार दीवारों के सहारे नीचे तक लटके हुए हैं। बाइक से गली में होकर निकलने पर केबिल से टकराने का खतरा बना...