आगरा, नवम्बर 13 -- मोहनपुरा में मटर मंडी का स्थाई समाधान करने की दिशा में भी प्रशासन ने पहल की है। डीएम ने कस्बा के मुख्य रोड से अलग सरकारी जमीन पर मटर मंडी निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया है। वहीं एसडीएम सदर को जमीन तलाशने के लिए भी निर्देश दिए हैं। जिस पर राजस्व विभाग के साथ एसडीएम जमीन चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। फिलहाल इस बार के उत्पादित मटर के खरीद बिक्री को लेकर किसानों की आय बढ़ने और मोहनपुरा पर सड़क किनारे लगने वाली मटर मंडी से जाम की समस्या का अस्थाई समाधान किया गया है, लेकिन डीएम प्रणय सिंह की योजना है कि, मोहनपुरा इलाके में मटर के अच्छी फसल को ध्यान में रखकर एक स्थाई मटर मंडी बनाई जाए। जिससे जाम की समस्या का पूरी तरह से दूर होगी। डीएम सिंह ने बताया कि, मोहनपुरा क्षेत्र में नई मटर मंडी निर्माण के लिए शा...