देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर के सभागार में शुक्रवार को एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम सुंदर सिंह ने की। इस बैठक में सभी बीटीटी के सदस्य और सहिया साथी उपस्थित रहे। बैठक में डॉ. श्याम सुंदर सिंह ने एमडीए कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लक्षित आबादी के शत-प्रतिशत लोगों को दवा खिलाना बेहद जरूरी है, ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारियों को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने सहिया साथियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पारिवारिक पंजी को अद्यतन करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा से वंचित न रह जाए। बैठक में माइग्रेटेड पॉपुलेशन, म...