देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। राजकीयकृत 2 विद्यालय, मोहनपुर हाट में गुरुवार को शिक्षक आवश्यकता आकलन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका उद्देश्य शिक्षकों की पेशेवर आवश्यकताओं और शिक्षण गुणवत्ता का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन करना था। प्रतियोगिता के सफल संचालन और निरीक्षण के लिए जिले के शीर्ष शिक्षा अधिकारियों की टीम उपस्थित रही। निरीक्षण करने वाले प्रमुख अधिकारियों में *जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ), मोहनपुर शामिल थे। उनके साथ अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी और निरीक्षण दल के सदस्य भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का गहन निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। पूरी प्रतियोगिता निष...