देवघर, मई 16 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनियां में मध्याह्न भोजन करने के बाद 42 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य बच्चों की हालत सामान्य है और वे सभी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। अस्पताल में मचा हड़कंप, डॉक्टर ने संभाला मोर्चा: बच्चों की गंभीर हालत की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन स्वयं मौके पर पहुंचे और इलाज की निगरानी की। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों की स्थिति चिंताजनक है, बाकी सभी बच्चों की हालत स्थिर...