देवघर, मई 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा मोड़ के समीप स्थित यादव टोला में मवेशी द्वारा फसल चरने की घटना को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। इस विवाद में दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार मोहनपुर सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने मोहनपुर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पहले पक्ष की रिंकू देवी द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि महेंद्र यादव, संजय यादव, चतुर्भुज यादव, आशा देवी और हरसरी देवी ने उनकी चारदीवारी के अंदर लगे फसल क्षेत्र में जानबूझकर गाय-बैल छोड़ दिए, जिससे मवेशियों ने उनकी खड़ी फसल को नु...