देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने शनिवार को एक युवक के साथ बरामद कर लिया। नाबालिग के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा थाना में दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की। मोहनपुर पुलिस ने छानबीन के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर नाबालिग को बरामद किया। युवक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...