देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढ़ीयारा गांव में सरकारी नाले पर अवैध अतिक्रमण किया है। गांव के दर्जनों लोगों ने मोहनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति सरकारी नाले पर कब्जा कर लिया है और किसी को भी विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है। ग्रामीणों के अनुसार, सरकारी योजना के तहत बनाए गए नाले पर अतिक्रमण के कारण बारिश का पानी गली और घरों में भर जा रहा है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमणकर्ता आए दिन लोगों को जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है, जिससे गांव के लोग भय के ...