देवघर, जनवरी 5 -- देवघर। देवघर-दुमका रेल लाइन पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा ओवरब्रिज के समीप रविवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ समय के लिए ट्रेन को मौके पर रोक दिया गया। जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी बद्री शाह (उम्र लगभग 63 वर्ष) के रूप में की गई। घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि शाम हो जाने और समय की कमी के कारण रविवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। अब सोमवार को पोस्टमार्टम कराए जाने के...