देवघर, जून 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहना कनाली गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में घायलों में शामिल मुकेश महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों पहले जमीन का आपसी बंटवारा हो चुका है। इसके बावजूद पाटीदार पक्ष के लोगों द्वारा जबरन रास्ते पर कब्जा कर वहां घर निर्माण की कोशिश की जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दूसरी ओर से लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। मारपीट की इस घटना में मुकेश महतो, रामदेव महतो और रितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को वार्ड में भर्ती कर ल...