देवघर, फरवरी 24 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रोज छापेमारी चल रही है। ऐसे में रविवार दोपहर में मोहनपुर थाना की पुलिस ने थाना के चित्रपोका गांव में छापेमारी कर साइबर क्राइम करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं छापेमारी के दौरान मौके से तीन आरोपी मौके से फरार हो गया । वहीं दोनों आरोपियों के पास से मिला मोबाइल, सिम र्काड की जांच पड़ताल किया जा रहा है। वहीं जब्त किया गया एटीएम कार्ड को पुलिस की टेक्निकल टीम जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक साइबर क्राइम में संलिप्त होने की जानकारी मिलने के बाद मोहनपुर पुलिस ने चित्रपोका गांव में छापेमारी की। पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गांव में कुछ युवक संगठीत होकर साइबर अपराध कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों य...