देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र से एक विवाहित महिला, जो एक बच्चे की मां है, अपने ही गांव के समीपवर्ती गांव के दो बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद महिला के मायके और ससुराल दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने मोहनपुर थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 23 वर्ष है और वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है। वहीं, जिस युवक के साथ वह फरार हुई है उसकी उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है। वह महिला के गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित एक अन्य गांव का रहने वाला है। युवक भी विवाहित है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। मजदूरी के दौरान हुई जान-पहचान: सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक गांव में मजदूरी का काम करता था और वह अक्सर काम के सिलसिले में ...