देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर,प्रतिनिधि। जहां एक ओर सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र के जंगल झाड़ी पर माफियाओं का नजर नग गई है। रातो-रोत हरे-भरे पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं। ऐसे में शनिवार दिन दहाड़े थाना क्षेत्र के पोस्तवारी पंचायत के पंचरुखी मोजा स्थित हरे-भरे पेड़ों की बेरहमी से कटाई की जा रही है। यह कटाई पूरी तरह से अवैध है, फिर भी संबंधित प्रशासन और वन विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं। इसके साथ साथ बांझी जंगल में भी माफियाओं ने रहे भरे पेड़ को काट रहे हैं। रातो-रात पुरानी ट्रैक्टरों के द्वारा मिल तक पहुंचा रहे हैं। जिसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी पुलिस मौन है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पंचरुखी गांव की सरकारी जमीन पर वर्षों से लगे दर्जनों बरगद, पीपल और...