देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अविवाहित 20 वर्षीय युवक ने एक बच्चे की 25 वर्षीया महिला से प्रेम संबंधों के बाद शादी कर ली। घटना की जानकारी महिला के पूर्व पति को मिलने के बाद उन्होंने तुरंत मोहनपुर थाना में इसकी सूचना दी। सूत्रों के अनुसार, महिला का पूर्व पति मानसिक रूप से अस्थिर स्थिति में था। इस बीच महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध बन गए, जिसे गांव के अधिकांश लोग नहीं जानते थे। दोनों का आपसी प्रेम इतना बढ़ गया कि शनिवार की मध्यरात्रि के बाद दोनों आपस में मिलने के लिए घर से निकल पड़े। इसके बाद रविवार सुबह दोनों ने गांव के घर के एक मंदिर में शादी कर ली। जब यह घटना सार्वजनिक हुई, तो स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। रविवार दोपहर को थाना में इस मामले को लेकर काफी हंगामा और ...