देवघर, अगस्त 11 -- जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरनगर गांव में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर आठ कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि, मौके पर मौजूद आरोपी भागने में सफल रहा। इस संबंध में थाना प्रभारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्ती पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तीरनगर गांव निवासी प्रफुलचंद सिंह के घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है, जिसे बेचने की तैयारी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल के साथ संबंधित स्थान पर छापेमारी की। जैसे ही...