देवघर, नवम्बर 26 -- मोहनपुर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बेहरावरण गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद में मारपीट हो गई । जिससे एक पक्ष की मां-पुत्री घायल हो गई। पीड़ित सुमेश्वर यादव ने थाना में आवेदन देकर बड़े भाई चन्द्रेश्वर यादव, भाभी प्रतीमा देवी, तीन भतीजा रोहित यादव, राहुल यादव, रंजीत यादव को आरोपी बनाया है। बताया कि 24 नवंबर सुबह करीब 10:30 बजे उनके घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की। यह भी जिक्र है कि मारपीट के दौरान आरोपी रंजीत यादव ने टांगी उठाकर उनकी पत्नी काली देवी के माथे पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और खून बहने लगा। बीच-बचाव के प्रयास में उनकी बेटी नेहा कुमारी गई तो उस पर प्रहार कर दिया । जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गई है। घटना के दौरान आरोपी ने बेटी की शादी के लिए रखे 40 भर चांदी के जेवर भी लेकर च...