रांची, अगस्त 6 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी मोहन नगर चौक में बुधवार को स्व. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर ग्रामीण, समाज सेवी और जनप्रतिनिधियों ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं वक्ताओं ने बारी- बारी से स्व. सोरेन की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन एवं राजनीतिक संघर्षों के बारे में बताया। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कृष्ण चौहान( मुखिया जी), राम बली चौहान, रमेश चौहान, बूटन चौहान, सुधीर कुमार चौहान, रविंद्र चौहान, सतीश चौहान, दीपक चौहान, सूरज चौहान, नसीब चौहान, पंकज कुमार, विक्की कुमार, कुंदन चौहान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...