रांची, सितम्बर 6 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के मोहन नगर में क्षेत्र का सबसे आकर्षक दुर्गा पूजा मनाया जाता है। मोहन नगर में मां दुर्गा की स्थाई मंदिर में पूजा की जाती है जबकि पूजा पंडाल तैयार कर प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा के द्वारा महिषासुर वध का मंचन किया जाता है। मोहन नगर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी भी पूजा पंडाल और मंदिर तक पहुंचने वाली सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है। कॉलोनी में जगह-जगह पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। पूजा पंडाल और दुर्गा माता मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को इस टूटी-फूटी सड़कों से गुजरना होता है। सड़कों की मरम्मत और साफ- सफाई को लेकर पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा सीसीएल अधिकारियों को सूचित किया गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है की पूजा से पूर्व सभी काम को दुरुस्त कर लिया ...